सेंसेक्स 38 हजार के नजदीक, रुपये में मजबूती से अंतिम दिन चढ़ा शेयर बाजार
मुंबई : सकारात्मक वैश्विक रुख, रुपये में मजबूती और विदेशी पूंजी निवेश के बीच बैंकिंग, व्हीकल और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखाई दी. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंक की तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.10 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 234.42 अंक चढ़कर 37,989.31 के स्तर पर करोबार कर रहा है. लगभगर इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 73.00 अंक की तेजी के साथ 11,416.25 के स्तर पर देखा गया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 2.72 अंक की तेजी के
» Read more