जानिए पीने के बाद क्यों होता है हैंगओवर, बचने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
हैंगओवर क्यों होता है, इसका कोई ठोस कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। इसके अलग-अलग कारण बताए जाते हैं। पर इससे बचने के कुछ टिप्स जरूर हैं। अकसर अल्कोहल का सेवन करने के 8 से 16 घंटे बाद इसका असर दिखाई देता है। जिसमें मतली आना, व्यग्र होना, उल्टी होना आदि लक्षण हो सकते हैं। दरअसल, जब अल्कोहल लिवर से होकर गुजरता है तो इसका संपर्क दो एंजाइम से होता है। ये एंजाइम हैं- एडीएच और एएलडीएच। इनका काम अल्कोहल को अलग कर शरीर से हटा देना है। एडीएच अल्कोहल
» Read more