अमेरिका और चीन के बीच बढ़ सकता है तनाव, विवादित क्षेत्र में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत

वाशिंगटन: पहले से ही तल्ख होते जा रहे अमेरिका और चीन के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं. कारण अमेरिकी वायुसेना का एक युद्धपोत दक्षिण चीन सागर के विवादित द्वीपों में देखा गया. अमेरिका के दो सैन्य अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि लक्ष्यभेदी मिसाइल विध्वंसक यूएसएस डेकाटूर रविवार को स्प्रैटली द्वीपों की गेवन और जॉनसन चट्टानों के 12 समुद्री मील के दायरे में गया. अमेरिकी नौसेना ने इसे नौसंचालन की स्वतंत्रता करार दिया. एक अधिकारी ने कहा, “अमेरिकी सेना दक्षिण चीन सागर समेत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दैनिक रूप से अपना
» Read more