‘बेटा दोषी है तो सजा दो, बिहारियों को गुजरात से मत भगाओ’: रेप आरोपी की मां की गुहार

छपरा: गुजरात में 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी रविंद्र के परिजनों के अनुसार वह नाबालिग और मंदबुद्धि है. सारण जिले के मांझी थाना के नटवर गांव का रहने वाला आरोपी रविन्द्र की मां का कहना है कि अगर उसका बेटा दोषी है तो उसे सजा दो, लेकिन बिहारियों को गुजरात से मत भगाओ. दुष्कर्म का आरोपी रविंद गोंड का पूरा परिवार एक जर्जर मकान में रहता है. आरोपी का पिता सावलिया शाह गांव में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. बेटे की इस
» Read more