रेलवे का सुझाव: ट्रेन में खाना खराब मिलता है तो घर से लेकर आया करो
नयी दिल्ली। भारतीय रेल अपनी बदहाली के लिए हमेशा से बदनाम रहा है, बात चाहे समयानुसार ट्रेन की हो या फिर रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की हो। अभी हाल के दिनों में CAG द्वारा एक रिपोर्ट पेश किया गया था जिसमे भारतीय रेलों में मिलने वाली खाना की गुणवत्ता को CAG ने उजागर किया है। जिसके बाद से देश भर में रेलवे व्यवस्था की आलोचना हो रही है। आलोचना बढ़ती देख रेवले ने सफाई ने के बजाय यात्रियों को घटिया सलाह दे डाला है। दरअसल सूत्रों की माने
» Read more