1 करोड़ का इनामी नक्सली दशकों तक रहा रडार से बाहर, फिर बीवी के साथ सेल्फी बनी काल; जानिए कैसे
चलपति की पत्नी अरुणा के साथ ली गई सेल्फी ने सुरक्षा बलों को उसकी पहचान करने में मदद की. यह तस्वीर एक लावारिस स्मार्टफोन में मिली थी, जिसे मई 2016 में आंध्र प्रदेश में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया था. माओवादी नेता जयराम रेड्डी, जिन्हें चलपति के नाम से भी जाना जाता है. चलपति दशकों तक सुरक्षा बलों से बचता रहा. लेकिन अपनी पत्नी अरुणा उर्फ चैतन्य वेंकट रवि के साथ ली गई एक सेल्फी ने उसकी जान ले ली. वह छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा
» Read more