कर्नाटक : अपनी 16 साल की मंगेतर का सिर काटकर भागा 32 साल का शख्स मृत मिला.
कर्नाटक पुलिस ने कहा कि आरोपी प्रकाश का शव कोडागु जिले के मडिकेरी तालुका के हम्मियाला गांव में पाया गया, शुरुआती जांच में उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने का शक है. बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मदिकेरी में अपनी 16 वर्षीय मंगेतर का सिर काटने और उस कटे हुए सिर को साथ लेकर भागने का आरोपी 32 साल का शख्स शुक्रवार को मृत मिला. कर्नाटक पुलिस ने बताया कि, आरोपी प्रकाश का शव कोडागु जिले के मडिकेरी तालुका के हम्मियाला गांव में मिला. शुरुआती जांच में उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने
» Read more