चिंकारा शिकार मामले में सलमान से पूछताछ का 19 साल पुराना वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड सुपरस्टार का विवादों से पुराना नाता रहा है लेकिन इस सब की शुरुआत हुई 1998 में चिंकारा केस से। हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने चिंकारा हिरन को अपनी बंदूक से मार गिराया था। जिस हिरन पर सलमान ने गोली चलाई थी वह न सिर्फ एक संरक्षित प्रजाति था बल्कि राजस्थान के कई समुदायों द्वारा उसकी पूजा भी की जाती थी। सलमान पर यह केस तकरीबन 19 साल तक चला जिसके बाद सलमान खान को इस मामले में बरी कर दिया गया। उस वक्त का
» Read more