बजबजाते कूड़े के ढेर के बीच पकता खाना, नहीं पहुंचे रेलवे अधिकारी
Source जरा सोचिए कि रेल से सफर के दौरान आप जिस खाने को खा रहे हैं. वो बजबजाते कुड़े के ढेर के बीच पका हो, तो निश्चित ही आपके पूरे शरीर में सिहरन दौड़ जाएगी. हर तरफ कूड़े का ढेर और सड़ांध ऊपर जो तस्वीर नजर आ रही है, ये किसी मलिन बस्ति की नहीं है. बल्कि ये है रेलवे वेंडरों के खाने की वो तस्वीर जो आपको सफर के दौरान प्लेटफार्म पर उपलब्ध होता है. जी हां, यकीन मानिए कि इसी गंदगी और सड़ांध के बीच कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म
» Read more