मजदूरों में भूतों का डर खत्म करने खुद ही श्मशान में खटिया डाल सो गए विधायक जी

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक मजदूरों में भूतों का डर खत्म करने के लिए श्मशान में सो गए। पालाकोल विधानसभा सीट से विधायक निम्माला रामा नायडू ने शुक्रवार (22 जून) को श्मशान में ही रात का भोजन किया और फोल्डिंग पलंग बिछाकर सो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीडीपी के विधायक ने ऐसा कदम इसलिए उठाया ताकि श्मशान के नवीनीकरण में लगे मजदूरों के भीतर से भूतों का डर खत्म किया जा सके। नायडू ने मीडिया को बताया, ”मैं इसी जगह पर
» Read more