विराट ब्रिगेड की द. अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत, 27 साल में पहली बार किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) से तीसरा टेस्ट बड़े अंतर से जीत लिया है. उसने रांची में खेले गए इस मैच में पारी व 202 रन से जीत दर्ज की. यह दक्षिण अफ्रीका पर भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. यह क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है. भारत ने पहला टेस्ट 203 रन और दूसरा टेस्ट पारी व 137 रन से जीता था.

भारत ने रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट (Ranchi Test) मैच में 497/9 का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इसके बाद उसने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पहली पारी में 162 रन पर समेट दिया. भारत ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन दिया. दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन दूसरी पारी में और खराब रहा. उसकी पूरी टीम महज 133 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने यह मैच चौथे दिन (मंगलवार, 22 अक्टूबर) शुरुआती घंटे में ही जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *