शिवसेना ने बीजेपी का उड़ाया मजाक और कांग्रेस की तारीफ की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के नतीजों के बाद से राज्य में सियासी रस्साकशी का दौर जारी है. वैसे तो नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिल गया है, लेकिन दोनों ही दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. शिवसेना जहां 50-50 के फार्मूले पर अड़ी है. वहीं बीजेपी साफ कर चुकी है कि पहले से तय समझौते के तहत ही सीएम चुना जाएगा. इस बीच शिवसेना लगातार अपने मुखपत्र के जरिए बीजेपी पर वार कर रही है.

शिवसेना ने ‘सामना’ में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रचार में वैसी रुचि नहीं दिखाई, परंतु हरियाणा में उन्होंने पार्टी का अच्छी तरह प्रचार किया. सभाएं लीं, रैलियां निकालीं और महत्वपूर्ण यह है कि उनका यह प्रचार कांग्रेस के यश के रूप में भी परिवर्तित होता दिखा. भले ही वहां कांग्रेस सत्ता में आएगी या नहीं आएगी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *