Bihar NEET Counselling 2018: bceceb.bihar.gov.in पर कराएं अपना रजिस्ट्रेशन, यहां जानें जरूरी बातें

Bihar NEET Counselling 2018: Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board, BCECEB ने UGMAC NEET काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। NEET क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार जो राज्य की मेडिकल और डेंटल सीट्स के पात्र हैं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। UGMAC की पहली काउंसलिंग के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 26 जून तक का वक्त है। रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 27 जून 2018 है। काउंसलिंग प्रोग्राम 28 जून को पब्लिश होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में। UGMAC की पहली राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वालों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

जिन दस्तावेजों का सत्यापन होगा उनमें NEET(UG)-2018 Admit Card, कक्षा 10 का पासिंग सर्टिफिकेट/मार्कशीट, कक्षा 12 का पासिंग सर्टिफिकेट/मार्कशीट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र हैं। असली दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपने साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप उन्हें सबमिट करा सकें। इसके अलावा 6 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स भी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन आप bceceb.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना ई-मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो की सॉफ्ट कॉपी (100Kb से कम), अपने दस्तखत की फोटो/ सॉफ्ट कॉपी (100Kb से कम), आधार कार्ड (अगर उपलब्ध हो) जैसी जानकारी सबमिट करनी होंगी। रजिस्ट्रेशन फीस आप क्रेडिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *