NEET Counselling 2018: दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग आज से, जानिए पूरी डिटेल्स

NEET 2nd Counselling 2018 MCC, MCC NEET 2018 Counselling at www.mcc.nic.in: Medical Counselling Committee यानी MCC ने दूसरे चरण की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑल इंडिया NEET की दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रक्रिया आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही चलेगी। चॉइस फाइलिंग के बाद उन स्टूडेंट्स को सीट्स आवंटित की जाएंगी जिन्होंने दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन कराया है। सीट अलॉटमेंट प्रॉसेसिंग 10 से 11 जुलाई तक चलेगी और 12 जुलाई को रिजल्ट जारी होंगे। वहीं स्टूडेंट्स का रिपोर्टिंग टाइम 13 से 22 जुलाई तक का होगा। नीट में शामिल होने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल है जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और शारीरिक रूप से अशक्त आवेदकों के लिए 30 साल है।

दूसरे चरण की एलॉटमेंट के बाद खाली बची सीट्स स्टेट कोटा को 23 जुलाई को दे दी जाएगी। MCC की फाइनल मोपअप काउंसलिंग अगस्त में होगी। मोपअप काउंसलिंग की सीट्स MCC की वेबसाइट पर 10 और 11 अगस्त को जारी की जाएगी। बता दें All India Quota Seats के पहले राउंड की काउंसलिंग 3 जून को हुई थी। वहीं पहली एलॉटमेंट के नतीजे 22 जून 2018 को जारी किए गए थे। इस साल NEET UG 2018 result 4 जून को घोषित किए गए थे। NEET UG 2018 में इस साल बिहार की कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। सिर्फ इतना ही नहीं, कल्पना बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2018 की भी टॉपर हैं। कटऑफ की बात करें तो इस साल कटऑफ पिछले साल की तुलना से कम है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 119 है।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 107 और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 96 है। CBSE के डाटा के मुताबिक इस साल, सामान्य वर्ग के 634897, ओबीसी वर्ग के 54653, एससी वर्ग के 17209 और एसटी वर्ग के 7446 स्टूडेंट्स ने परीक्षा क्वॉलिफाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *