NEET Result 2018 declared at cbseresults.nic.in, cbseneet.nic.in: घोषित हुआ रिजल्ट, ऐसे देखें अपना स्कोर

NEET Result 2018, नीट २०१८ रिजल्ट, CBSE NEET UG 2018 Result Updates from www.cbseneet.nic.in, www.cbseresults.nic.in: Central Board of Secondary Education, CBSE NEET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट NEET UG websit और CBSE results portal पर जारी किया गया है। इससे पहले रिजल्ट 6 जून को जारी किया जाने वाला था। स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके बताया कि अब रिजल्ट आज (4 जून) को जारी किया जाएगा। CBSE, NEET UG का एग्जाम MBBS और BDS के लिए आयोजित करता है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर आयोजित कराया जाता है। इसमें AIIMS, JIPMER को छोड़कर बाकी सभी संस्थानों में मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET का स्कोर मान्य होता है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कत कर रही है। इसलिए कैंडिडेट्स cbseresults.nic.in भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE NEET 2018 की परीक्षा  6  मई 2018 को आयोजति की गई थी। देश भर में इसके  2255 सेंटर बनाए गए थे। कुल 13,26,725  स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। यह एक ऑफलाइन एग्जाम था। 25 मई को NEET 2018 के एग्जाम की आंसरी की जारी कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *