Viral Video: महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही सरकारी अधिकारियों की जमकर पिटाई की, पीटने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के चंदौली में बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही सरकारी अधिकारियों की जमकर पिटाई कर दी। महिलाओं द्वारा अफसरों को पीटने का वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से महिलाओं ने गुस्से में आकर अफसरों को पीटा और उनके कपड़े तक फाड़ डाले। दरअसल, चंदौली के नौगढ़ के जंगलों की जमीन पर भूमाफियाओं को हटाने के बाद कुछ वन अधिकारी और दरोगा वन कर्मियों सहित वहां पौधे लगाने के लिए गड्ढा खुदवाने पहुंचे थे। उसी दौरान उस इलाके की कुछ महिलाएं वन अधिकारियों से भिड़ गईं। महिलाओं ने गुस्से में आकर अधिकारियों की जमकर धुनाई की। उस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूक दर्शन बने खड़े रहे, लेकिन उन्होंने महिलाओं को रोकने की कोई खास कोशिश नहीं की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि जयमोहनी रेंज के लहसनियां बीट में अतिक्रमणियों ने पेड़ों को काटकर उस जमीन को कृषि योग्य बना लिया था। इस मामले में पुलिस ने भरदूआ गांव के पचास लोगं के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं कैंपा योजना के तहत वन विभाग ने उस जमीन में फिर से पौधे लगाने की मुहीम शुरू की। इसी मुहीम के तहत वन अधिकारी सोमवार को वहां पहुंचे थे, लेकिन वहां काम कर रही महिलाओं ने अचानक ही काम रोक दिया और अधिकारियों से कहासुनी करने लगीं। देखते ही देखते महिलाओं ने अधिकारियों को पीटना शुरू कर दिया और यहां तक कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए। वन क्षेत्राधिकारी कुंज मोहन वर्मा ने बताया कि वे लोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। उन्होंने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की, लेकिन उन्हें किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *