एयरपोर्ट पर स्‍वामी अग्निवेश से टकराए जिग्‍नेश मेवाणी, बोले- शुभ संकेत, लोगों ने दिया ये जवाब

दलित ऐक्टिविस्ट और गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश संग ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। एयरपोर्ट पर ली गई इस तस्वीर को शेयर कर निर्दलीय विधायक ने लिखा है, ‘बनारस जाने से पहले हवाईअड्डे पर स्वामीजी से अचानक भेंट हो जाना भी एक शुभ संकेत है।’ दरअसल मेवाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आने वाले हैं। वह 9 अगस्त को कबीर मठ में मानवाधिकार जननिगरानी समिति की ओर से आयोजित नव दलित सम्मेलन में शामिल होंगे। अपनी इसी यात्रा के लिए वह गुजरात एयरपोर्ट पहुंचे थे।

हालांकि स्वामी संग तस्वीर शेयर कर मेवाणी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनके खिलाफ तंज भरे ट्वीट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘इसका मतलब यह है कि अब तुम्हारी बारी है। यही शुभ संकेत है।’ चिकित्सक इंसान लिखते हैं, ‘विचारो की लड़ाई विचारों से लड़ी जाती है, जो विचारो से जीत नहीं पाते वो मारपीट पे उतर आते है, सवाल का जवाब देना होता है ना की मारपीट, यह बुझदिली है!’

इस ट्वीट के जवाब में अर्चना सक्सेना लिखती हैं, ‘बात जब विचारों की हो तो सही है लेकिन जब हिन्दू धर्म के लिए अपशब्द, भ्रांतिया फैलाई जाए तो जवाब ऐसे ही मिलता हैं। आखिर कब तक हिन्दू सहनशील रहे?’ निर्मल सिंह ठाकुर लिखते हैं, ‘बधाई हो इतने उच्च विचार रखने के लिए। भगवान से प्रार्थना करुंगा की आप जो बोलते हो पहले स्वतह अनुभव करें। फिर पता लगेगा की मारपीट सिर्फ बोलने के लिए या धमकाने के उचित है। भाजपा ने हिन्दुत्व का पूरा मतलब बदल दिया।’

बता दें कि जिग्नेश मेवाणी के वाराणसी दौरे से पहले प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मेवाणी के दौरे की जानकारी मिलते ही खुफिया विभाग के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सक्रिय हो गए हैं। इसके साथ ही बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्‍व जिग्‍नेश के हर क्रियाकलाप पर नजर रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *