क्या तलाकशुदा बेटी के ससुरालवालों से पिता वापस मांग सकता है शादी के गहने-जेवर? स्त्रीधन पर SC के फैसले को समझें
स्त्रीधन एक शब्द है जिसका उपयोग धन और संपत्ति सहित उपहारों के संदर्भ में किया जाता है. ये वो धन है जो एक महिला को उसके माता-पिता, रिश्तेदारों या ससुराल वालों से मिलता है. तेलंगाना के पडाला वीरभद्र राव नामक व्यक्ति ने साल 1999 में धूमधाम से अपनी बेटी की शादी करवाई थी. इस दौरान उन्होंने कई तरह के गहने और उपहार बेटी को दिए थे. शादी के बाद उनकी बेटी और दामाद अमेरिका चले गए. कुछ सालों बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. ऐसे
» Read more