कलयुग में भगवान आते हैं यहां रास रचाने, अगर देख ली लीला तो जा सकते हैं प्राण
वृन्दावन एक ऐसी जगह है जहां कोई भी जाकर मंत्र-मुग्ध हो जाता है। वहां के मंदिर किसी में भी भक्ति की भावना को जागृत कर देते हैं। लेकिन वृंदावन में एक वन जहां आज भी रात्रि में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। यदि कोई रात में यहां रुक जाए तो उसकी मृत्यु हो जाती है। इससे एक मान्यता जुड़ी हुई है कि इस कलयुग के काल में भी भगवान कृष्ण और राधा यहां आकर रास रचाते हैं। यहां अनेकों वृक्ष हैं जो रात में गोपियों का रुप
» Read more