अंकुर मित्तल ने विश्व शाटगन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

भारत के अंकुर मित्तल ने आज यहां आईएसएसएफ विश्व शाटगन चैंपियनशिप की पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता। जूनियर वर्ग में 17 साल के अहवर रिज्वी भी इसी स्पर्धा में रजत पदक जीतने में सफल रहे। पुरुष वर्ग में मित्तल ने 66 अंक जुटाए। वह अंतिम चार शाट तक बढ़त बनाए हुए थे लेकिन इसके बाद रूस के विताली फोकीव आगे निकल गए और अंतत: 68 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। मित्तल क्वालीफायर में 145 अंक के साथ शीर्ष पर रहे थे। संग्राम दहिया
» Read more