उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर और बना एक झील, ये झील बन रहा घाटी के लिए खतरा
चमोली की नीति घाटी ग्लेशियर टूटने से एक झील बन गई है। इस झील में लगातार पानी जमा हो रहा है। अगर झील में जमा पानी को निकाला नहीं गया तो निचली घाटी में बसे इलाकों के लिए खतरनाक हो सकती है। झील बनने की पूरी रिपोर्ट उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) ने राज्य के आपदा न्यूनीकरण केंद्र को दे दी है। यूसैक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह झील नीति गांव से 14 किलोमीटर ऊपर रायकांडा और पश्चिमी कामेट ग्लेशियर के संगम पर बनी है। झील की
» Read more