Rajasthan BSTC Allotment Result 2018: सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स

BSTC Allotment Result 2018, GGTU BSTC Seat Allotment Result 2018, Rajasthan BSTC Allotment Result 2018: बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) के लिए शनिवार, 23 जून 2018 से सीट अलॉटमेंट शुरू हो गया है। bstcggtu2018.com पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक आज से सीट अलॉटमेंट होगा। आपको बता दें BSTC परीक्षा के नतीजे 6 जून को जारी हुए थे। नतीजे जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू हुई थी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 जून तक चला था। इसके बाद पहले राउंड में चॉइस फाइलिंग 13 से 21 जून 2018 तक चली। वहीं एलॉटमेंट फीस डिपोडिट करने का समय 23 से 29 जून, 2018 है। काउंसलिंग राउंड कोटा यूनिवर्सिटी आयोजित करा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU), बांसवाड़ा ने बेसिक स्‍कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC) की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित कराई थी।

BSTC परीक्षा में जयराम ने किया टॉप

परीक्षा के नतीजे 6 जून को जारी हुए थे। इस साल परीक्षा में जैलोर के जयराम ने टॉप किया है। जयराम ने 515 में से 594 मार्क्स हासिल किए थे। वहीं दूसरे स्थान पर बाड़मेर की पूजा गौड़ रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *