Rangoli Designs Latest: दिवाली पर बनाएं ये शानदार रंगोली डिजाइन और करें माता लक्ष्मी को खुश

Rangoli Designs for Diwali: रंगोली शब्द संस्कृत के एक शब्द ‘रंगावली’ से लिया गया है। ये भारत को वो रंगबिरंगी कला है जो हर शुभ मौके पर बनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रंगोली बनाई जाती है। इसका महत्व भगवान का स्वागत करने से जोड़ा गया है। रंगोली अलग-अलग रंगों से जमीन पर बनाई जाती है। इस बार आप भी अगर सुंदर रंगोली बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और आसान रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जो देखने में सुंदर और बनाने में आसान है साथ दिवाली पर आपके घर आने वाले सभी मेहमान तो आपकी कला की तारीफ करेंगे और माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप रंगोली बनाने जा रहे हैं लेकिन समय की कमी के कारण जल्दी काम करना चाहते हैं तो आपके लिए आसान तरीका है कि पाउडर रंगों का इस्तेमाल ना करके चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे गलत होने की संभावना भी कम हो जाती है। इसके साथ ही अगर ज्यादा काम करने से बचना चाहते हैं तो सिर्फ फूलों से स्वास्तिक बनाया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बनाई रंगोली कुछ दिनों तक टिकी रहे तो इसके लिए आप सफेद चूने में पानी मिलाकर और साथ ही थोड़ा-सा चूना और ज्यादा सा लाल रंग लेकर अलग-अलग दो रंग बना लें। इससे जमीन पर बिखरी आपकी कला बिना खराब हुए काफी दिनों तक रह सकती है। अगर पेंटिग का शौक है और अपनी पेंटिग इस बार जमीन पर बिखेरना चाहते हैं तो पोस्टर कलर्स भी आपकी मदद कर सकते हैं। ये डिजाइन आइडिया इस दिवाली आपकी मदद कर सकते हैं। बना सकते हैं ये शानदार डिजाइन-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *