JEE Advanced Result 2018: रैंक घोषित, jeeadv.ac.in पर देखें मार्कशीट

JEE Advanced Result 2018, www.jeeadv.ac.in, www.jeeadv.nic.in, www.jeeadv.av.in, www.cportal.jeeadv.ac.in, www.cbseresults.nic.in: JEE Advanced 2018 के परिणाम रविवार (10 जून) को केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से घोषित किए गए। JEE के जरिए इस साल कुल 11,279 सीट्स ऑफर की जा रही हैं। जेईई एडवांस्‍ड में इस साल 18,138 स्‍टूडेंट्स ने क्‍वालिफाई किया है। पंचकूला रीजन के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंक हासिल कर टॉप किया है। मीनल पारिख महिलाओं में टॉपर हैं, उन्‍हें 360 में से 318 अंक मिले हैं। JEE Advanced 2018 रिजल्‍ट देखने के लिए स्‍टूडेंट्स CBSE की विशेष वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लॉगिन करें। यह परीक्षाएं 20 मई, 2018 को बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई थीं। परीक्षा की उत्‍तर-कुंजी मई के अंत तक jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दी गई थी। जो उम्‍मीदवार जेईई (मेन्‍स) में 2,24,000 तक रैंक लेकर आते हैं, वे जेईई (एडवांस्‍ड) की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस साल यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (IIT), कानपुर ने आयोजित कराई है। सीट अलॉकेशन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी।

EE Advanced 2018 में इस साल करीब 2.33 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह संख्‍या थोड़ी कम रही। जेईई मेन्‍स की कट-ऑफ इस साल और नीचे चली गई। CBSE के अनुसार, इस साल कॉमन रैंक 74 रही जो कि 2017 में 81 और 2016 में 100 के मुकाबले कम है। ज्‍वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी की ओर से पहले सीट अलॉटमेंट की घोषणा 27 जून को की जाएगी।

पिछले साल आईआईटी मद्रास ने जेईई कराया था। 2017 में 21 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में कुल 1,59,540 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें 50,455 प्रतिभागियों ने सभी श्रेणियों की लिस्ट में जगह हासिल की थी।

कैसे देखें JEE Advanced Result 2018: CBSE JEE की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर लॉगिन करें। यहां ‘Result’ के लिंक पर क्लिक करें। पेज पर फॉर्म में मांगी गई जानकारियां (रोल नंबर इत्‍यादि) भरें, फिर सबमिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर होगा। आप चाहें तो भविष्‍य के लिए रिजल्‍ट का एक प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आठ, 15 और 16 अप्रैल को आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में कुल 11,35,084 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। यह परीक्षा देशभर के 113 स्थलों पर ऑफलाइन और 258 शहरों में ऑनलाइन आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 2,31,024 को जेईई (एडवांस्ड) के लिए अर्हता हासिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *