UPSC CDS Final Result 2017: लड़कियों में श्रुति श्रीखंडे बनीं टॉपर, यहां देखिए नतीजे और मेरिट लिस्ट
संघ लोक सेवा आयोग ने कम्बाइन्ड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS (I), 2017 OTA) के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में लड़कियों में से महाराष्ट्र के पुणे की श्रुति विनोद श्रीखंडे ने टॉप किया है। वहीं पुरुषों में निपुर्ण दत्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया है। आयोग ने चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की है।। लिस्ट में कुल 232 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें 181 पुरुष और 51 महिला उम्मीदवार चुने गए हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन CDS (I) परीक्षा और इंटरव्यू के आधारा पर किया गया है।
» Read more