ओला-उबर की तर्ज पर मुंबई में काली-पीली टैक्सियां भी होंगी GPS से लैस

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर मुंबई: ओला और उबर की तर्ज पर अब मुंबई में चलने वाली प्राइवेट टैक्सियों में भी अब इलेक्ट्रानिक मीटर को निकालकर उसकी जगह जीपीएससक्षम मीटर लगाया जाएगा. राज्य के गृहमंत्री रणजीत पाटिल ने विधान सभा में जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई की सभी काले और पीले रंग टैक्सियों में जीपीएस सक्षम मीटर लगाया जाएगा.   इससे पहले गुरुवार को परिवहन राज्य मंत्री दिवाकर रावते ने आमची ड्राइव नामक एप लॉन्च किया गया है. इस नई प्रणाली में यात्री ई-वॉलेट का उपयोग कर किराए का भुगतान कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 2 हजार टैक्सी जुड़ गई हैं और आने वाले दिनों में टैक्सियां और भी बढ़ जाएंगी.    ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 20 हजार युवाओं को ट्रेनिंग देगी ओला कंपनी, राज्य सरकार भी करेगी सहायता   एप से चलने वाली टैक्सियों का किराया एक केंद्रीकृत नियंत्रण रूम टैक्सियों को ट्रैक किया जाएगा और वही से किराया भी कैलकुलेट किया जाएगा. यह सिस्टम लागू होने के बाद मीटर से छेड़छाड़ की घटना बंद हो जाएगी. ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक यह सेवा सन टेलीमैटिक्स की ओर से प्रदान की जा रही है. जो कि सिटी टैक्सी स्कीम के अंतगर्त पंजीकृत है.    नए एप में मिलेंगी ये सुविधाएं नए एप में कई सुविधाएं ऐसी हैं जो यात्रियों की यात्रा को और आसान बना सकता है. इस एप की सहायता से दूसरों के लिए कैब बुक करने की भी सुविधा दी गई है. इस सुविधा के आने के बाद से मुंबई वालों को अब टैक्सी हायर करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *